शादी के कार्ड पर एनआरसी का समर्थन

संभल। नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी व एनपीआर को लेकर संभल के एक परिवार ने शादी का कार्ड में संदेश छपवाकर उसका समर्थन किया है. इस अपने परिवार में हो रहे वैवाहिक आयोजन के निमंत्रण पत्र में सीएए व एनआरसी सर्मथन की घोषणा की है. संभल के चंदौसी निवासी अशोक मिश्रा ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में सीएए व एनआरसी के समर्थन में संदेश छपवाया है. चंदौसी के गुरु तेग बहादुर कॉलोनी निवास अशोक मिश्रा ने 3 फरवरी को होने वाली अपने बेटे मोहित मिश्रा की शादी के कार्ड में एक संदेश यह लिखवाया है कि हम समर्थन करते है। बता दें कि अशोक मिश्रा शादी कार्ड बांटते समय भी लोगों को इसकी जानकारी भी दे रहे हैं. रोडवेज कर्मी अशोक मिश्रा ने बताया कि लोगों का सीएए और एनआरसी के विरोध का तरीका बिल्कुल गलत था. जिसके बाद मेरे मन में यह विचार आया और हमने जागरूक करने के लिए कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन लिखवाया. लोग बेवजह उस रोडवेज को छोड़ते हैं जिसमें बैठकर वे सफर करते हैं।