शिक्षक भर्ती को लेकर प्रियंका योगी सरकार पर हमलावर

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती में जिस तरह से गड़बडिय़ों के मामले सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। ये गड़बडिय़ां पूरी व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह हैं। उत्तर प्रदेश के युवाओं का भविष्य रौंदा जा रहा है। इसके साथ ही प्रियंका ने नोएडा में गर्भवती महिला पर हमले और एक शिक्षिका द्वारा 25 स्कूलों से वेतन लेने की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने रविवार को ट्वीट करके कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार को नॉन कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा। इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा है कि नोएडा में एक गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी है। यूपी में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं। सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए।कांग्रेस महासचिव ने शिक्षिका प्रकरण पर कहा है कि यूपी में एक शिक्षिका 13 महीने तक 25 स्कूलों से वेतन लेती रही। न जाने और ऐसे कितने स्कूलों में इस तरह के फर्जीवाड़े से बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा होगा उन्होंने कहा है की एक तरफ तो यूपी के 69000 से अधिक शिक्षकों की भर्तियां रुकी हुई हैं और दूसरी तरफ इस तरह की धांधलियां बच्चों के भविष्य को बर्बाद ना कर दें। सरकार पारदर्शी और साफ व्यवस्था अपनाएं, यह बच्चों के भविष्य का सवाल है।