श्रवण मर्डर केस: सीबीआई जांच की सिफारिश

murder1लखनऊ। पुराने लखनऊ के सआदतगंज के चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश प्रदेश सरकार ने केंद्र से कर दी है।
लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने श्रवण साहू के परिजनो का पत्र मिलने के बाद डीजीपी जावीद अहमद से इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति की थी।डीजीपी ने गृह विभाग को पत्र लिखा था जिसके बाद कल गृह विभाग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति मिलने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश वाला पत्र कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दिया।
अब जहा श्रवण साहू के परिवार वालो को पूरा न्याय मिलने की उम्मीद जगी है वही इस मामले के मास्टरमाइंड अकील अंसारी के मददगारो की धड़कने बढ़ गई है।जेल मे बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व लखनऊ के एक रसूखदार मौलवी व दागी पुलिस कर्मियो की भूमिका की विशेष रूप से सीबीआई जांच कर सकती है।
मालूम हो कि बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे श्रवण साहू की एक फरवरी की रात व्यापारिक श्रेत्र सआदतगंज के दालमंडी मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।