संग्राम के बीच मुलायम की बैठक आज

mulayam-PTIलखनऊ। सत्ताधारी यादव परिवार और समाजवादी सरकार में चल रहा संग्राम आज उग्र होने के साथ धमाकेदार भी रहा। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की कोशिशों के बावजूद समाजवादी पार्टी और कुनबा बंटता दिखा। इस सियासी संग्राम के बीच आज मुलायम ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। कल दिन भर की गहमागहमी के बाद मुलायम सिंह ने पत्रकारों से कहा था, वो कुछ नहीं बोलेंगे, बोलने के लिए आप लोग सोमवार का इंतजार कीजिए।
इसस पहले कल अपने सरकारी आवास पर बुलायी बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा व मंत्री शिवपाल सिंह यादव और उनके तीन समर्थक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। बैठक में उन्होंने सपा सांसद अमर सिंह को यादव परिवार में आग लगाने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर भड़ास निकाली। उधर सुबह से ही अखिलेश के पक्ष में सोशल मीडिया पर वायरल सपा महासचिव रामगोपाल यादव के पत्र को पार्टी तोडऩे का उकसावा मानकर मुलायम सिंह ने वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा के बाद रामगोपाल को सपा से निकालने का आदेश दिया। इस फैसले का एलान प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने किया। देखना है कि सोमवार को मुलायम की ओर से बुलाई गई बैठक में क्या होता है।