सपा का आरोप: जनता ने नकारी बीजेपी-आरएसएस की नीति

Rajendra-Chaudhryलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है विकास को अनदेखा कर सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने की भाजपा-आरएसएस की नीति को जनता में स्वीकार्यता नहीं मिल रही है। दिल्ली के बाद बिहार विधान सभा के चुनावों में भाजपा केा मिली करारी हार से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता केा झूठे वादों के भ्रमजाल में ज्यादा दिनों तक उलझाया नहीं जा सकता है। उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनावों में भी भाजपा को इसीलिए मुंह की खानी पड़ी है।
लोकसभा चुनावों में जीत के अहंकार में डूबी भाजपा ने उत्तर प्रदेश में विकास का एजेण्डा चला रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सरकार की छवि खराब करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपनी सांप्रदायिक राजनीति की प्रयोगशाला बनाया था। लेकिन विधान सभा उपचुनावों और पंचायत चुनावों में भाजपा के सारे दांव पेंच विफल रहे। भाजपा के पास सांप्रदायिकता ही एक हथकंडा है जिसके चलते उसने विवादास्पद मसलों को ही उठाकर सामाजिक सौहार्द को नष्ट करने का काम किया है। उत्तर प्रदेश से भाजपा के 73 लोकसभा सदस्य निर्वाचित और केन्द्र सरकार में दर्जन भर मंत्री है। उत्तर प्रदेश की विकास परियोजनाओं में केन्द्र की अडंग़ेबाजी जारी है।