सपा की सूची में मुलायम की बहू अपर्णा भी शामिल

mulayam-akhilesh-लखनऊ। यूपी में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं। जिसमें पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा। इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने 37 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने यह सूची जारी की।
ये रही प्रत्याशियों की चौथी सूची
-जहूराबाद से महेंद्र चौहान को मिला टिकट,
-लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव का नाम घोषित,
-सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कन्नौज छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव का नाम घोषित किया,
-लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को मिला टिकट,
-फतेहपुर से चन्द्र प्रकार लोधी,
-पिपराइत से अमरेन्द्र निषाद को मिला टिकट,
-गोरखपुर ग्रामीण से विजय यादव को टिकट,
-आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव को टिकट,
-मेहंदावल से पप्पू निषाद को टिकट,
-दीदारगंज से आदिल शेख को मिला टिकट,
-रसड़ा से सनातन पाण्डेय को टिकट,
-मछलीशहर से जगदीश सोनकर को टिकट,
-गाजीपुर से राजेश कुशवाहा,
-जंगीपुर से देवेन्द्र यादव,
-मुग़लसराय से बाबूलाल यादव को मिला टिकट,
-चकिया से पूनम सोनकर को मिला टिकट,
-जहूराबाद से महेंद्र चौहान को मिला टिकट,
-कायमगंज से अमित कठेरिया की जगह सुरभि को टिकट,
-सहारनपुर देहात से गुफरान अहमद की जगह अहमद शाहनवाज को टिकट