सराफा कारोबारियों की हड़ताल जारी: जनता परेशान

jwellryबिजनेस डेस्क। गैर चांदी के आभूषणों पर एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क के प्रस्ताव के विरोध में सराफा कारोबारियों की हड़ताल आज 28वें दिन भी जारी रही। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट में गैर चांदी के आभूषणों पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा के बाद 2 मार्च से देशभर में सराफा दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। हालांकि, तमिलनाडु के ज्यादातर आभूषण शोरूम में आज नियमित कारोबार हुआ। अखिल भारतीय सराफा संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि हड़ताल जारी रहने पर तैयार माल की कमी की वजह से उपभोक्ताओं को आगामी शादी-ब्याह के सीजन में दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।