सिंगापुर से पीएम मोदी ने किये 10 समझौते

modi loongmouसिंगापुर। भारत और सिंगापुर के बीच दस समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लीसिन लूंग के साथ मिलकर एक पोस्टेज स्टैंप को भी लॉन्च किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति आवास इस्ताना में सुबह आधिकारिक तौर पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टेन केंग याम से मुलाकात की। उन्होंने प्रेजिडेंशियल पैलेस के विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे। बाद में वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री लीसिन लूंग और वरिष्ठ मंत्री गोहचोक टोंग से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की।
कल वह सिंगापुर में कोमाला रेस्तरां भी गए। यह रेस्तरां भारतीय द्वारा संचालित है। इस पूरे इलाके को यहां पर लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाता है। पीएम ने यहां पर खाना खाया और सिंगापुर के पीएम से यहां चाय पर चर्चा भी की। अपने बीच पीएम मोदी को पाकर रेस्तरां की मालकिन गोमती ने खुशी का इजहार भी किया। पीएम मोदी की चार दिवसीय विदेश यात्रा का आज अंतिम दिन है। इस क्रम में पीएम की सिंगापुर यात्रा का आज दूसरा और अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज यहां पर भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने जायेगें। स्थानीय तकनीकी शिक्षा संस्थान को देखने और भारत-सिंगापुर बिजनेस फोरम को संबोधित करने के अलावा मोदी सिंगापुर में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।
एजेंसियां