सीसीटीवी से लापता कारोबारी को खोजेगी गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन से 26 जून को लापता कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी के बाद पुलिस अब किराना कारोबारी पराग घोष का भी सुराग नहीं लगा पा रही है 27 अक्टूबर की सुबह पराग घोष घर से इंदिरापुरम में बैठक के लिए निकले थे और तब से वह लापता हैं वही राजनगर एक्सटेंशन में बढ़ रही वारदात पर रोष जताते हुए फेडरेशन आफ राजनगर एक्सटेंशन एओए ने नाराजगी जाहिर की है पदाधिकारी 31 अक्टूबर को डीएम से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी में पराग घोष बेटी व पत्नी रिचा के साथ रहते हैं आईआईटी रुडक़ी में सबवे की फ्रेंचाइजी के साथ वह किराने का भी काम करते हैं पत्नी से बिजनेस बैठक की बात कहकर पराग 27 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे घर से निकले थे देर रात तक नहीं लौटे तो रिचा ने थाना सिहानी गेट में पराग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक पराग अक्सर फोन स्विच ऑफ रखते थे और 26 अक्टूबर से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ था पराग ने इंदिरापुरम जाने के लिए साथ में काम करने वाले दोस्त को भी बुलाया था दोस्त ने आने के बाद इंटरकॉम फोन से पराग से बात भी की लेकिन वे उसे सोसाइटी के बाहर ही छोड़ गए थे। पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन से इंदिरापुरम तक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया आठ स्थानों पर पराग् व उनकी कार दिख रही है पराग ने घर से जाने के बाद इंदिरापुरम के एटीएम से ₹47000 निकाले थे जिसके बाद वे आदित्य मॉल में दिखाई दिए थे कार्यवाहक एसपी सिटी रामानंद प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि पराग की कोई रंजीश सामने नहीं आई है वह अक्सर फोन स्विच ऑफ रखते थे परिवार से पूछताछ में भी किसी झगड़े की बात सामने नहीं आई है हाईवे पर टोल प्लाजा समेत शहर में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा चुके हैं।