सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में नया मोड़

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मौत मामले कांग्रेस नेता शशि थरूर पर आरोप तय करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के सामने अपनी दलीलें रखी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बहस के दौरान कहा कि थरूर के खिलाफ सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला चलना चाहिए।
एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 498्र (पति पर क्रूरता का आरोप) और धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मामला चलाया जाए। इस मामले में दिल्ली पुलिस की बहस 17 अक्टूबर को भी जारी रहेगी।
अभियोजन पक्ष की तरफ से कहा गया कि यह सिर्फ एक पत्र की बात नहीं है, बल्कि ऐसे कई पत्र हैं, जिनसे पता चलता है कि थरूर और तरार के बीच कितने अंतरंग रिश्ते थे। थरूर के इसी व्यवहार के चलते सुनंदा तनाव में रहने लगी थीं। बचाव पक्ष के वकील विकास पाहवा ने खुली अदालत में अभियोजन पक्ष द्वारा थरूर के पत्रों को पढ़े जाने को गलत बताया। बचाव पक्ष ने कहा कि इन पत्रों की प्रकृति व्यक्तिगत है। इसीलिए इन्हें इन कैमरा प्रोसिडिंग के तहत अदालत के बंद कमरे में पढ़ा जाना चाहिए।