सुन्नी वक्फ बोर्ड भी सिब्बल से सहमत

 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर बहस के दौरान 2019 तक सुनवाई टालने की अपील करने वाले सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल को अपने क्लाइंट की तरफ से राहत मिली है। सुबह तक जिस सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सिब्बल के बयान से किनारा कर लिया था शाम होते-होते वह अपने बयान से पलट गया और अपने वकील की दलील का पक्ष ले लिया।
दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने बुधवार शाम को एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधत्व कर रहे वकील ने अपने क्लाइंट्स के कहने पर ही मुकदमे को टालने की अपील की थी। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस बयान के बाद अयोध्या केस के याचिकाकर्ता हाजी महबूब ने कहा, अगर जिलानी साहब यह कहते हैं कि कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कोर्ट में जो कहा वह सही है तो मैं भी इससे सहमत हूं। मैं इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं।