सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर माफी नहीं मागेंगे कामरा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की आलोचना वाले ट्वीट को लेकर अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की ओर से हास्य कलाकार कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति के बाद हास्य कलाकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों और केंद्र सरकार के सबसे बड़ी वकील के नाम खुला खत लिखा। इसके जरिए उन्होंने कहा है कि वह अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। कामरा ने कहा कि ट्वीट्स में अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनके विचार जाहिर करते हैं।कामरा ने लिखा, मेरे विचार नहीं बदले हैं, क्योंकि दूसरों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी को अलोचना से अलग नहीं रखा जा सकता है। मैं अपने ट्वीट को वापस लेने या उनके लिए माफी मांगने का इरादा नहीं रखता।
मेरा मानना है कि वे अपने लिए बोलते हैं। कामरा ने लेटर साझा करते हुए लिखा है, कोई वकील नहीं, माफी नहीं, जुर्माना नहीं, जगह की बर्बादी नहीं।उन्होंने यह भी सलाह दी कि कोर्ट के समय का बेहतर इस्तेमाल नोटबंदी से संबंधित केसों, जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने को चुनौती देनी वाली याचिका, इलेक्टॉरल बॉन्ड की वैधता से संबंधित या अन्य की सुनवाई में हो सकता है। दूसरे मामले समय और ध्यान दिए जाने के अधिक योग्य हैं।