सूर्यदेव का कहर जारी: यूपी में गर्मी का रिकार्ड टूटा

sumerलखनऊ। उत्तर प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत से ही दिखे गर्मी के तल्ख तेवरों ने अंतिम सप्ताह में ताप और बढ़ा दिया है। मई की शुरुआत भीषण गर्मी से होगी, इसके भी साफ संकेत दे दिए हैं। आज गर्मी का अहसास आसमान से बरसती आग जैसा रहा।
तापमान ने एकाएक उछाल मारा, वो भी ऐसा कि आठ जिलों में पिछले पांच सालों का रिकार्ड ध्वस्त हो गया। बांदा सबसे गर्म रहा, उसके बाद बस्ती और इलाहाबाद। पूर्वांचल के जिलों में पारा तेजी से बढ़ा है। गर्मी के असर से सोनभद्र व मीरजापुर में भूगर्भ जल स्तर लगभग सात-आठ मीटर तक खिसक गया है। पठारी इलाकों में भी पानी का संकट गहरा गया है। कमोबेश ऐसे हालात पूरे प्रदेश में हैं।
यहां टूटा रिकार्ड
सूबे में अप्रैल की इतनी भीषण गर्मी के हालात 2010 जैसे हो गए हैं। आज सबसे गर्म रहे बांदा जिले में अधिक तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बीते पांच साल में सर्वाधिक है। पांच वर्षों में वर्ष 2013 में 30 अप्रैल को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। इससे पहले बांदा में वर्ष 2010 में 17 अप्रैल को 46 डिग्री पर पारा पहुंच चुका है जो पिछले दस वर्षों में फिलहाल रिकार्ड है। बहराइच में तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। पांच वर्षों में सर्वाधिक पारा 2015 में 19 को 42.2 डिग्री पहुंचा था जबकि इससे पूर्व 2010 में 12 अप्रैल को 43.2 डिग्री का रिकार्ड रहा है।
पूर्वांचल में भी तापमान एकाएक बढ़ा है। दस दिन पहले 44 डिग्री से ऊपर जाकर पांच साल का रिकार्ड तोड़ चुके वाराणसी में तापमान 43 जबकि इलाहाबाद में 43.3 डिग्री रहा। गोरखपुर-बस्ती मंडल में गोरखपुर में भी गर्मी माह के शिखर 42.3 डिग्री तक पहुंच पांच वर्षों में रिकार्डतोड़ हो गई। अब तक यहां दस वर्षों के दौरान अप्रैल में सर्वाधिक गर्मी वर्ष 2010 में रही जब 20 अप्रैल को 43.5 डिग्री पारा पहुंच गया। बस्ती में भी तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया जो रिकार्ड माना जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वैसे तो पूर्वांचल के मुकाबले तापमान कम है लेकिन अप्रैल के हिसाब से यहां मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर में पांच सालों का रिकार्ड टूट गया। मुरादाबाद में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज हुआ, इससे ज्यादा तापमान 2010 में 12 अप्रैल को 41.9 डिग्री था। शाहजहांपुर में तापमान 41.5 डिग्री रहा। 2010 में 12 अप्रैल को यहां रिकार्ड गर्मी 42.4 डिग्री पारा पहुंचने पर पड़ी थी। बरेली में 42.5 डिग्री तापमान रहा। पांच वर्ष पहले वर्ष 2010 में 12 अप्रैल को 42.6 डिग्री का रिकार्ड है। हरदोई में भी पारा 42.2 डिग्री पहुंचने के साथ पांच वर्षों का रिकार्ड टूटा। इससे ज्यादा गर्मी वर्ष 2010 में पड़ी थी। तब 12 अप्रैल को पारा 42.4 डिग्री था।