सोशल मीडिया पर आयोग की नजर: रहें सतर्क

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बिना अनुमति प्रचार करना पार्टी समेत प्रत्याशियों व समर्थकों के लिए भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया में ऐसी गतिविधियों पर चुनाव आयोग विशेष नजर बनाएहुए है। इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह के अनुसार, सोशल मीडिया व टीवी पर किसी भी तरह के राजनीतिक प्रचार-प्रसार करने से पहले उसे चुनाव आयोग से प्रमाणित करना आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं, उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए तैयार किए ई-विजिल की जानकारी देते हुए बताया कि इस एप में अभी तक 377 शिकायत दर्ज कराई गइंर्। इसमें से 256 शिकायत सही पाई गई हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।.