स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अब स्मार्ट गांव

smart village
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के गांवों को भी शहरों की तरह स्मार्ट बनाने की योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी कर ली है। इस प्रयास के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट की बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) को मंजूरी मिल गई है। सरकार का कहना है कि 5142.08 करोड़ रुपये की इस योजना के जरिये गांवों का सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी विकास कर उन्हें शहर की तरह स्मार्ट बनाया जाएगा। हालांकि, यह योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर ही है। उसमें हर सांसद को एक गांव चुनने का अधिकार था। मगर रूर्बन मिशन के जरिये गांवों को जोड़कर ग्राम समूहों यानी क्लस्टर के तौर पर उसका विकास किया जाएगा। पहली बार में देश भर से 300 क्लस्टर को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह काम अगले तीन साल में पूरा किया जाना है। इसके बाद सरकार इस योजना को देश भर में लागू करेगी।