स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, 4 गिरफ्तार

smiritiजयपुर (आरएनएस)। जयपुर में भी प्रसिद्ध मॉल के कपड़े के शोरूम के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा होने की घटना से बवाल हो गया। पूर्व में इसी तरह का मामला गोवा में एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी के साथ हुआ था। अब जयपुर में एक लड़की ने ऐसा कैमरा पकड़ा है, जहां वह चेंज करने गई थी। इस मामले में शो रूम की मालकिन समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर के एक मॉल का यह मामला है। यहां एक शोरूम में दो चेंजिंग रूम के ऊपरी हिस्से में हिडन कैमरा लगा था। एक लड़की नए कपड़े खरीद कर चेंजिंग रूम में पहुंची। जब वह बाहर आ रही थी तो उसकी नजर उस कैमरे पर पड़ी। इसके बाद उसने उसके साथ आए साथी को यह जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी गई। इस पर मॉल में खासा बवाल हो गया। शो-रूम की संचालक ने पुलिस के साथ दुव्र्यवहार करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद सफाई देती रही। चेंजिंग रूम के ऊपर आराम करने की जगह भी बना रखी थी। इसे लेकर भी पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। लड़की के साथी ने सारी घटना की जानकारी पुलिस और मीडिया को बताई। चेंजिंग रूम के ऊपरी हिस्से में बना रखी थी आराम की जगह स्टोर रूपी चेंजिंग रूम के ऊपरी हिस्से में पुलिस को एक ऐसी जगह भी मिली, जहां एक-दो लोग लेट कर आराम कर सकें। पुलिस को इसकी जानकारी यहां इकट्ठा हुए लोगों ने बताया। यहां तकिया वगेरह भी थे। इस पर पुलिस ने और पड़ताल की। पुलिस ने शो-रूम की मालकिन से पूछा कि यहां कोई सुविधाएं प्रोवाइड कराई जा रही हैं क्या इस पर शोरूम की मालिक जैनी सकपका गई और कहा नहीं यहां दोपहर में आराम करने के लिए जगह है। पुलिस ने शोरूम में मौजूद सीपीयू को कब्जे में ले लिया है। शो-रूम की मालकिन जैनी कृष्णानी समेत तीन सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। लालकोठी स्थित सीसीटीवी कैमरे की कंपनी के सर्वर पर अब पुलिस जांच करेगी और पूरे दो साल की रिकॉर्डिंग जब्त करेगी। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी। पुलिस गिरफ्तार मालकिन जैनी कृष्णानी से लगातार पूछताछ कर रही है।