स्वच्छ गाजियाबाद-उन्नत गाजियाबाद है लक्ष्य: कंचन वर्मा

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा कंचन वर्मा ने एक विशेष भेंटवार्ता में बताया कोरोना जनित लॉकडाउन के दौरान प्राधिकरण ने अपनी तत्परता, सेवा भाव तथा सामाजिक कार्यों के लिए एक और जहां लोगों की प्रशंसा अर्जित करने में सफल रहा है वहीं दूसरी ओर अपनी कार्यकुशलता एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन के जरिए भी यहां के नागरिकों का ध्यान आकृष्ट किया है । इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्षा ने आगे बताया कि उनकी प्राथमिकता सदैव यही रही है कि प्राधिकरण में कार्यकुशलता , समय अनुसार कार्यशैली में परिवर्तन एवं अनुशासन का आदर्श समन्वय गाजियाबाद के लोगों को परिलक्षित हो सके। नई दिशाएं सेवा समिति के संरक्षक एवं अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना तथा महामंत्री दीपक शर्मा ने इस अवसर पर श्रीमती वर्मा को बुके देकर सम्मानित किया तथा उन्हें अपने आगामी आयोजन निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह हेतु आमंत्रित किया। श्री सक्सेना ने बताया कि उनकी संस्था विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ बनाएं गाजियाबाद, निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आदि विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन समय-समय पर करती रहती है । इसी क्रम में उनके द्वारा इस बार निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के महामंत्री दीपक शर्मा ने यह अवगत करवाया कि इस कार्यक्रम के लिए समाज के सभी वर्गों की तरफ से उन्हें भरपूर प्रोत्साहन एवं सहयोग मिल रहा है ।