हरियाणा में जाटों को मिला आरक्षण: राज्यपाल की मुहर

jat andolanपानीपत (आरएनएस)। हरियाणा में जाटों समेत 5 जातियों (जाट, रोड, जट सिख, बिश्नोई और त्यागी) को आरक्षण देने के लिए विधानसभा में पिछले महीने ही पारित किए विधेयक पर राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने दस्तखत कर दिए हैं। राजभवन से यह विधेयक हस्ताक्षर होकर अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग में पहुंच चुका है। अगले सप्ताह ही इसका नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा। इसके बाद तमाम सरकारी नौकरियों में बीसी-सी कैटेगरी में आरक्षित की गई सभी जातियों के युवाओं को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि सरकार ने इनके बैकलॉग वाली पोस्टों के लिए भी जल्दी ही वैकेंसी निकालने की बात भी कही थी। अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टी.सी. गुप्ता ने विधेयक के राज्यपाल से दस्तखत होकर आने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि चूंकि इस बिल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनौती दे दी गई थी, इसलिए अब तक कोर्ट के रुख का इंतजार किया जा रहा था। अब अगले सप्ताह इसका नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय के लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने 29 मार्च को विधानसभा में आरक्षण विधेयक पारित किया था।