हाार्दिक की मानीं कांग्रेस ने मांग: फार्मूला मंजूर

 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच सहमति बन गई है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) और कांग्रेस के बीच तनाव के बाद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने हमारी मांगें मान ली है। सरकार बनने के बाद पटेलों को आरक्षण देने वाला प्रस्ताव लाएगी। हार्दिक पटेल ने कहा है कि हमें कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है।
उन्होंने दावा किया हमने कांग्रेस से समर्थकों के लिए टिकट नहीं मांगा। उन्होंने कहा कांग्रेस ने 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है। हार्दिक ने ये भी कहा कि वे कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे और भाजाप के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ किसी भी तरह की सौदेबाजी से इनकार करते हुए कहा कि वे सौदेबाजी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मैंने टिकट को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं की। हार्दिक ने दावा किया कि हमारे समर्थकों को 50 लाख रुपये का लालच दिया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को धमकी दी जाती है। पटेल नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात के गांव में गरीबी और बेरोजगारी है। गुजरात में गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार हो रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 200 करोड़ देकर भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार उतारे हैं।