हिमाचल के दो जिलो में 30 जून तक कफ्र्यू

शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 जून तक कफ्र्यू बढ़ा दिया गया है, जबकि देशभर में लॉकडाउन अभी 31 मई तक ही लागू है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 214 मामले आए हैं इनमें से लगभग एक चौथाई हमीरपुर से हैं। हमीरपुर के अलावा सोलन जिले में भी कफ्र्यू 30 जून तक बढ़ाया गया है।
राज्य के 63 कोरोना मरीजों में से 57 अभी भी एक्टिव हैं। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में 75 वर्षीय एक संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र पांच हो गई है। सोलन में अबतक 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।