हीरो साइकल्स ने फायरफॉक्स बाइक्स खरीदा

hero and firefox
मुम्बई। हीरो साइकल्स ने भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम साइकिल कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति के तहत फायरफॉक्स बाइक्स का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इस सौदे के तहत दिल्ली की फायरफॉक्स बाइक्स के प्रवर्तकों ने अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी हीरो साइकल्स को बेच दी। यह सौदा पूरी तरह नकदी में हुआ लेकिन यह सौदा कितने में हुआ है, हीरो साइकल्स ने इसका खुलासा नहीं किया। हीरो साइकल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिये हीरो साइकल्स भारत में साइकिलों की सभी प्रमुख श्रेणियों में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी। इस अधिग्रहण के साथ हीरो साइकल्स के ब्रांडों का पोर्टफोलियो और व्यापक हो गया है। इसके पोर्टफोलियो में हीरो साइकल्स यूटी, फायरफॉक्स और यूटी एज आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण का मकसद ग्राहकों को प्रत्येक श्रेणी में विश्वस्तरीय उत्पाद मुहैया कराना है। सौदे के तहत हीरो साइकल्स ने फायरफॉक्स साइकल, उसकी एक्सेसरीज और कल-पुर्जा कारोबार का अधिग्रहण किया है। इसके साथ हीरो को ट्रेक और अन्य वैश्विक ब्रांडों का वितरण अधिकार भी मिला है। दोनों कंपनियां इस बात पर सहमत हैं कि फायरफॉक्स बाइक्स की एक अलग ब्रांड के तौर पर पहचान बनी रहेगी और अधिग्रहण के बाद भी यह एक अलग कारोबारी इकाई रहेगी। फायरफॉक्स बाइक्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शिव इंदर सिंह ने कहा कि इस अधिग्रहण से फायरफॉक्स को भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। इस सौदे से फायरफॉक्स की मजबूत मार्केटिंग होगी और उसे हमारे संभावित ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी। सिंह ने कहा कि हीरो फायरफॉक्स के उत्पादों के विस्तार और इसमें सुधार के लिए निवेश को लेकर प्रतिबद्ध है। सौदे के तहत सिंह अधिग्रहण के बाद भी फायरफॉक्स बाइक्स के मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर नेतृत्व करते रहेंगे। पिछले कुछ साल से भारत में प्रीमियम साइकल कारोबार 25 फीसदी की चक्रवृद्घि दर से आगे बढ़ रहा है। साल भर में इस श्रेणी की 2 लाख से ज्यादा साइकिल बिकती हैं।