हेडली का खुलासा: बाला साहब को मारने की थी साजिश

david_Headleyमुंबई। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमन की गवाही का चौथा दिन है हेडली ने यहां आज भी कई बडे खुलासे किये हैं। गवाही में इशरत जहां मामले में हेडली के खुलासे बाद सियासी पारा काफी चढ़ गया है। सतापक्ष विपक्ष से इस मामले में मांफी की मांग कर रही है, जबकि विपक्ष अभी भी मामले को फर्जी इनकाउंटर करार दे रहा है। आज चौथे दिन पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने एक विशेष अदालत को बताया कि लश्कर इस बात को लेकर नाखुश था कि 26/11 आतंकवादी हमलों के निशाने के तौर पर मुंबई हवाईअड्डे का चयन नहीं किया गया। हेडली ने पुलिस को बताया लश्कर के निशाने पर बाला साहब ठाकरे भी थे।