होली है: ट्रेन में ही लीजिए मिठाई

indian-trainsनई दिल्ली। होली मनाने के लिए ट्रेन से जा रहे यात्री के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें यात्रा के दौरान ट्रेन में ही मिठाई मिल जाएगी। आईआरसीटीसी के साथ फूड एग्रीगेटर ने मार्ग में ही आपूर्ति करने का करार किया है।
ट्रैवेलखाना के सीईओ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, रंगों का त्योहार सामने है। यह मु_ीभर मौकों में से एक है जब लोग, खास तौर से बाहर रहने वाले छात्र या पेशेवर अपने घर को लौटते हैं। तब लोग भीड़भाड़ में ट्रेन आखिरी समय में पकड़ते हैं और उपहार या मिठाई लेना भूल जाते हैं।
उन्होंने बताया कि हमने यात्रियों के लिए नई दिल्ली, जबलपुर, अंबाला और पुणे सहित 37 रेलवे स्टेशनों पर सेवा शुरू की है। जो मिठाइयां उपलब्ध कराई गई हैं उनमें गोंद मावा लड्डू, शाही रबड़ी, स्पेशल राजवाड़ी खीर शामिल है। खाने की चीजों का आर्डर या तो ट्रैवेलखाना की वेबसाइट या मोबाइल एप से या कस्टमर केयर को सीधे फोन पर दिया जा सकता है।