6 दिसम्बर: सामान्य रही अयोध्या नगरी

लखनऊ। अयोध्या में बाबरी विध्वंस की बरसी पर 6 दिसंबर को यहां जनजीवन हर रोज की तरह सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज हुई। सभी ने अमन सौहार्द के लिए खुशी और गम दोनों कार्यक्रम स्थगित किए। संवेदनशीलता को देखते हुए सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि समूचे जिले को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार जोन, 10 सेक्टरों और 14 उप-सेक्टरों में बांटा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दशकों से चले आ रहे अयोध्या मुद्दे पर गत नौ नवंबर को फैसला सुनाया। भगवान राम की जन्म स्थली इस तीर्थ नगरी के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय जनजीवन बिलकुल सामान्य दिखा। लोग सैर के लिए सडक़ों पर निकले। दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हर रोज की तरह खुले हैं।