आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और तुर्कमेनिस्तान

modi pm1
अशगाबात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगूली बर्दीमुखम्मदोव से शनिवार को बातचीत के दौरान 10 अरब डॉलर की लागत वाली तापी गैस पाइपलाइन परियोजना को जल्द से जल्द अमल में लाने के साथ ही दोनों देशों द्वारा मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करने की वकालत की और रक्षा क्षेत्र सहित सात समझौते किये। मध्य एशिया के पांच देशों और रूस की यात्रा के क्रम में शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान पहुंचे मोदी ने वहां के राष्ट्रपति के साथ विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत की जिसमें सीमापार आतंकवादी खतरे, संगठित अपराध और गैर कानूनी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया और स्थिर अफगानिस्तान के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।