आने लगे पंचायत परिणाम: कहीं खुशी कहीं गम

panchayat chunav 1लखनऊ। यूपी में जिला पंचायत सदस्य से पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के परिणाम आ गये हैं। इनमें वीरेंद्र, हरदेई देवी, निधि गुप्ता, राजेन्द्र सिंह व पुष्पा देवी ने जीत दर्ज कर ली है। बागपत में वार्ड संख्या 50 से वीरेंद्र ने 389 मत के साथ जीत दर्ज की है। संभल के असमोली ब्लाक के वार्ड एक से हरदेई देवी तथा 83 से निधि गुप्ता के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है। देवरिया के पथरदेवा के ब्लाक 23 से 242 मत के साथ राजेंद्र सिंह तथा भाटपाररानी के कोठिलवा से क्षेत्र पुष्पा देवी 118 मतों से जीती हैं।
बस्ती में बीडीसी प्रत्याशी मंजू पत्नी राजेश कुमार के चुनाव चिन्ह अंगूठी के निकले फर्जी वोट। 394 मतदाताओं वाले गांव में मतपेटी से निकले 435 वोट। आरओ जय कृष्ण शुक्ल ने माना कि यह वोट फर्जी हैं। यहां पर टेबल नंबर एक पर मतगणना हो रही है। मत पत्र के सीरियल नंबर भी मैच नहीं कर रहे। यहां पर दूसरे प्रत्याशी अब चुनाव निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। इलाहाबाद के शंकरगढ़ के राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गये। इनके बीच मारपीट की नौबत आती इससे पहले पुलिस ने मामला संभाल लिया। सुल्तानपुर के कादीपुर में मतगणना केंद्र पर कई कर्मचारियों के देरी से आने के कारण मतगणना प्रभावित हुई। देरी से आने पर प्रशासन सख्त हुआ और एसडीएम ने देर से आने वाले कर्मचारियों को बाहर करने के साथ एसओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है।