उत्तर प्रदेश में बनाएं अपनी फिल्म: विशाल कपूर

film bandhu

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार करने हेतु फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर की अध्यक्षता में एक डेलीगेशन ने मुम्बई में आयोजित फिल्म फेस्टिवल-2015 में भाग लिया। इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों और दुनिया के विभिन्न देशों से आये कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं, टेक्निकल विशेषज्ञों के समक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन, उनकी नीतियों और उत्तर प्रदेश में व्याप्त खूबसूरत फिल्म शूटिंग लोकेशन के बारे मेे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उ.प्र. फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर ने प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक किरन राव से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश आने और फिल्म निर्माण करने का न्योता दिया। इसके साथ ही कपूर ने अनेकों फिल्म निर्माताओं जैसे बन्टी वालिया, कबीर खान, अनुराग कश्यप, राज कुमार हीरानी, विशाल भारद्धाज और सिद्धार्थ राय कपूर को भी उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण करने के लिए आमंत्रित किया। विशाल कपूर ने मुम्बई फिल्म फेस्टिवल की निदेशक अनुपमा चोपड़ा के साथ मुम्बई फिल्म फेस्टिवल के स्तर का या उससे बेहतर कोई साझा आयोजन उत्तर प्रदेश में करने पर चर्चा की ताकि उत्तर प्रदेश में फिल्मों के विकास, भोजपुरी सिनेमा के विकास और उत्तर प्रदेश की अन्य भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के विकास को गति दी जा सके। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार सहगल भी उपस्थित थे।