ग्लास एक्सपोर्ट पर प्रोत्साहन रााशि बढ़े: सीएम अखिलेश

up govtलखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से ग्लास एवं ग्लास हैण्डीक्राफ्ट के निर्यात पर प्रोत्साहन राशि घटाने के फलस्वरूप होने वाले नुकसान की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे पुन: बहाल करने का अनुरोध किया है, जिससे इन उत्पादों के निर्यात में होने वाली कमी को रोका जा सके। प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नयी विदेश व्यापार नीति 2015-20 में इन उत्पादों के निर्यातकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 7 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप इस क्षेत्र के निर्यात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, जिसका असर इस कार्य में लगे लाखों हस्तशिल्पियों एवं श्रमिकों पर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनपद फिरोजाबाद से इन वस्तुओं के निर्यात करने वाले औद्योगिक संगठनों यथा ग्लास मैन्युफैक्चरर्स एण्ड एक्सपोर्ट एसोसिएशन यूपी, ग्लास इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट एसोसिएशन, फिरोजाबाद एवं इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, फिरोजाबाद चैप्टर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रोत्साहन धनराशि में कटौती के फलस्वरूप इस क्षेत्र के निर्यात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से निर्यात संघों की मांगों पर गम्भीरता से विचार करते हुए प्रोत्साहन राशि की कटौती को निरस्त करने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा महानिदेशक विदेश व्यापार भारत सरकार से जुलाई, 2015 में अनुरोध करते हुए पत्र लिखा जा चुका है।
यूपी के फिरोजाबाद में ग्लास एवं ग्लास की कलात्मक वस्तुओं के निर्यात का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है। विगत 05 वर्षों से इन वस्तुओं के निर्यात में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में इस क्षेत्र से लगभग 900 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ था। इस कार्य में बड़ी संख्या में हस्तशिल्पी एवं श्रमिक लगे हुए हैं, जिनके जीवन-यापन का एक मात्र साधन ग्लास एवं ग्लास की कलात्मक वस्तुओं को तैयार करना ही है।