असम कांग्रेस को तगड़ा झटका: 9 विधायक बीजेपी के साथ

congress2

गुवाहाटी। विधानसभा चुनाव से करीब सात महीने पहले कांग्रेस के नौ विधायकों ने पंजे का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक बोलिन चेतिया, प्रदान बरुआ, पल्लव लोचन दास, राजन बोर ठाकुर, पीयूष हजारिका, कृपानाथ मल्लाह, अबू ताहेर बेपारी, बिनंदा सैकिया और जयंत मल्लाह बरुआ है।
गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने वाले इन नौ में से चार विधायकों को पार्टी ने पहले ही निलंबित कर दिया था जबकि पांच को कांग्रेस ने कारण बताओं नोटिस जारी किया हुआ था। ये सभी बिस्व शर्मा गुट के माने जाते है जो कांग्रेस से विद्रोह करने के बाद अगस्त में ही बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं जानकारों के अनुसार इन नौ विधायकों के बीजेपी के शामिल होने के बाद भी फिलहाल असम की कांग्रेस सरकार को पर कोई खतरा नहीं है। 126 सदस्यीय विधानसभा में इन नौ विधायकों के बीजेपी में चले जाने के बाद भी कांग्रेस के पास 69 विधायक रहेंगे।