भारत ने जिम्बाब्वे को दी 62 रन से पटकनी, सीरीज की अपने नाम

rahane
हरारे। मुरली विजय और अंजिक्य रहाणे की बल्लेबाजी और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 62 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने टास जीतकर फिर से भारत को पहले बल्लेेबाजी के लिये भेजा जिसके बाद मुरली विजय 95 गेंदों पर 72 रन और कप्तान अंजिक्य रहाणे 83 गेंदों पर 63 रन ने पहले विकेट के लिये 26 ओवरों में 112 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलाई। इनके अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडु ने 50 गेंदों पर 41 रन बनाए. जिसके दम पर भारत ने आठ विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि मनोज तिवारी और रॉबिन उथप्पा फिर से मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और क्रमश 22 तथा 13 रन ही बना पाए। जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिरी क्षणों में 16 गेंदों पर 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली. जिम्बाब्वे की तरफ से चोटिल टिनसे पेनयांगरा की जगह टीम में लिये गये नेविले माद्जिवा ने इस मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर चार विकेट लिए। जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा की पारी के बावजूद जिम्बाब्वे को 209 रनों पर ही समेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिम्बाब्वे के लिए चिभाभा ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से भुवनेश्वर ने कसी हुई लाइन व लेंथ से गेंदबाजी कर बाकी बल्लेबाजों को खासा परेशान रखा। मालूम होकि भारत की टीम इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर गयी थी और सीरीज हार कर आयी थी।