सीएम का पीएम को लेटर : योजनाओं के लिए जारी करे किश्त

cm new

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु प्रदेश के लिए वर्ष 2015-16 में निर्धारित परिव्यय को पुनरीक्षित कर 2,600 करोड़ रुपये कराने तथा पीएमजीएसवाई-2 के कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की किश्त शीघ्र अवमुक्त कराने का अनुरोध किया है। सीएम ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने एक पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2015-16 में राज्य के लिए पूर्व निर्धारित परिव्यय 670 करोड़ रुपये को, प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अंशत: पुनरीक्षित करते हुए 737 करोड़ रुपये किए जाने के सम्बन्ध में भारत सरकार से जानकारी प्राप्त हुई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विगत वर्षों में योजना के तहत स्वीकृत लगभग 2,600 करोड़ रुपये लागत के कार्य पूर्ण किए जाने शेष थे, जो गत तीन वर्षों से प्रदेश को केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाली सीमित धनराशि के कारण समय से पूर्ण नहीं किए जा सके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी भारत सरकार से प्राप्त धनराशि 638.70 करोड़ रुपये की तुलना में प्रदेश सरकार द्वारा अपने संसाधनों से 200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराते हुए 943 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य पूर्ण कराए गए, जिसका समायोजन वर्तमान वित्तीय वर्ष की केन्द्रीय सहायता की किश्तों से ही किया जा सका है।