डीजीपी से मिली सारा की मां

sara singh
लखनऊ। बेटी सारा को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिये सीमा सिंह ने पुलिस महिानिदेशक जगमोहन यादव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। बेबस मां ने श्री यादव को प्रार्थना-पत्र देकर जहां यह बताया कि उनकी बेटी सारा की मौत हादसा नहीें सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है वहीं उनको लगातार धमकी भी मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की। श्री यादव ने सीमा सिंह को न्याय देने का आश्वासन दिया है।
विगत दिनों सारा की संदिग्ध हालत में दिल्ली जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जबकि उसी कार में सवार सारा का पति और पूर्व मंत्री अमरमणि का पुत्र अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी। इतना ही नहीं सारा की मौत के बाद से ही जहां उसका मोबाइल गायब हैं वहीं मौत के कुछ दिन पूर्व अमनमणि ने सारा की पिटाई थी की थी। सारा की मां सीमा सिंह का आरोप है कि अमरमणि इस शादी के खिलाफ थे। सारा की हत्या की साजिश में अमरमणि भी शामिल है। उन्होंने कई सवालों को उठाते हुये सारा की मां ने डीजीपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सारा के परिजनों को अमनमणि ने धमकी भी दी थी। इतना ही नहीं लाखों रुपये देने का लालच भी सारा की मां को दिया जा चुका है।