मोदी के बाद अब राजनाथ विदेश हुए रवाना

rajnath singh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चीन की छह दिवसीय यात्रा पर बीजिंग रवाना हुआ। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा, मुझे अपनी चीन यात्रा का इंतजार हैं। उम्मीद है कि यह आपसी समझ और विश्वास को गहरा करने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा अपनी चीन यात्रा के दौरान मैं परस्पर सीखने और बेहतर ढंग से एक दूसरे को समझने की परंपरा को मजबूत करना चाहता हूं।
इस यात्रा के दौरान वह चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही कल बीजिंग में चीन के लोक सुरक्षा मंत्रालय में स्टेट काउंसलर एवं मंत्री गुओ शेंगकुन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद साझा बयान पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। राजनाथ सिंह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित एवं कानूनी मामलों के आयोग के सचिव मेंग जियानझू के साथ भी बैठक करेंगे। वह शुक्रवार को एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (स्वाट) यूनिट का भी दौरा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को बीजिंग से शंघाई के लिए रवाना होंगे। वहां वह सोमवार को सिटी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे।