रूंगटा समूह के 17 ठिकानों पर छापे

currency

वाराणसी। शहर के प्रमुख कारोबारी रूंगटा समूह के गुरुधाम कॉलोनी स्थित मकान, कार्यालय के अलावा देश के विभिन्न इलाकों में 17 कार्यालयों, प्रतिष्ठानों पर एक साथ डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस की टीम ने छापेमारी की।
करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़े जाने के बाद अफसरों की कड़ाई पर ग्रुप की ओर से टैक्स मद में सात करोड़ रुपये तत्काल जमा कर दिए गए। रूंगटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड आरपीएल ग्रुप के यहां हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही। सेवाकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। विभिन्न जिलों के प्रमुख व्यवसायी एक.दूसरे से मोबाइल पर संपर्क कर छापेमारी के बारे में जायजा लेते रहे। सेवा कर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के निर्देश पर उप निदेशक अमित मिश्राए सहायक निदेशक प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में लखनऊ की स्पेशल टीम ने शनिवार को पूर्वांह्नन गुरुधाम कालोनी स्थित रूंगटा के आवास और रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की। सबसे पहले पहुंचे अफसरों ने मुख्य द्वार खुलवाना चाहा तो अनजान लोगों को देख कंपनी वाले दरवाजा नहीं खोले। मौके पर मौजूद फोर्स के साथ अफसरों ने कड़ाई करते हुए अपना परिचय देकर दरवाजा खुलवाया। अफसरों ने मकान के अंदर मौजूद लोगों को बाहर जाने से मना कर दिया। बाहर से आने वालों पर पाबंदी भी लगा दी। सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई के दौरान अफसरों ने कंपनी के प्रमुखों से पूछताछ शुरू की। खामियां पकड़ में आने पर कंपनी की ओर से बकाए टैक्स के तौर पर सात करोड़ रुपये तत्काल जमा करा दिए गए। सूत्रों की मानें तो बनारस के अलावा रांची, नागपुर, कोलकाता समेत 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई है। इस दौरान एफडी, आभूषण, शेयर, जमीन के कागजात, नगदी, सभी प्रमुख राष्ट्रीकृत बैंकों के खाते, बैंक लॉकर से जुड़े कागजातए कुछ प्राइवेट बैंकों के खाते की छानबीन की गई। अफसरों ने कंप्यूटरों के हार्डडिस्क एवं लैपटॉप भी अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक छानबीन में अभिलेखों में गड़बड़ी सामने आई है। छापे की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। छापेमारी टीम सर्विस टैक्स इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, पवन कुमार, अनिल राय, डीके राय, अमरीष सोनी, आरएल विमल आदि थे।