अमिताभ ठाकुर का निलंबन स्वागत योग्य है : राजेन्द्र चौधरी

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश ने तीन सालों में ही शानदार उपलब्धियां हासिल कर दूसरे प्रदेशों के सामने नया उदाहरण रखा है। केन्द्र से समय पर पर्याप्त मदद न मिलने के बावजूद अपने संसाधन सृजित कर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनकल्याणकारी तमाम योजनाओं को कार्यान्वित किया है। इसमें उन्होने किसी जाति या संप्रदाय के प्रति भेदभाव नहीं किया है। किसानों, नौजवानों, गरीबों, महिलाओं और अल्पसंख्यको सभी को इन योजनाओं से लाभ पहुॅचा है इससे चिढ़े हुए भाजपा और दूसरे दलों के नेता अनापशनाप बयानबाजी करने लगे है। कुछ अधिकारी भी अपनी मर्यादा छोड़कर सरकार विरोधी गतिविधियों में लग गए है।
प्रदेश के एक अधिकारी ने तो अनुशासनहीनता की हद ही कर दी। वे अब अपनी प्रशासकीय गरिमा एवं मर्यादा को भूलकर पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गए है। आईपीएस सर्विस रूल की अवज्ञा करते हुए उनका यह कृत्य पूरी तरह अनुशासनहीनता है जिस पर दंडात्मक कार्यवाही होना स्वाभाविक है। अनुशासनहीन अधिकारी अमिताभ ठाकुर का निलंबन स्वागत योग्य है जो अधिकारी अपनी सेवा नियमावली का पालन न करता हो और अपनी विभागीय जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह हो उसको सख्त सजा मिलनी ही चाहिए।