मुख्यमंत्री वीरभद्र को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिले भाजपा नेता

veer cm

शिमला (आरएनएस)। हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर सीबीआई और ईडी की रेड से लेकर मामले दर्ज होने के बावजूद पद न छोडऩे के मामले से राष्ट्रपति को अवगत करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार नहीं चल रही है, लेकिन कुर्सी को बचाने के लिए जद्दोजहद चल रही है। इसके लिए लगातार दिल्ली के दौरे किए जा रहे हैं। राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं। हिमाचल भाजपा प्रदेश में वीरभद्र को हटाने और हिमाचल बचाने का नारा देते हुए रैलियां और प्रदर्शन कर चुकी है। भाजपा इस मामले में राज्यपाल को भी भाजपा ज्ञापन सौंप चुकी है। इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सांसद शांता कुमार, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पार्टी के राज्य अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, बिमला कश्यप, जयराम ठाकुर, विपिन परमार व राजीव बिंदल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धूमल व अन्य भाजपा नेताओं के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की निंदा की है। साथ ही कहा कि सारे मामले न्यायालय मे लंबित हैं। भाजपा नेताओं को को न्यायालय का सम्मान करते हुए मामले में उसके फैसले का इंतजार करना चाहिए।