बाबूजी धीरे चलना: हर घंटे सड़क हादसे में होती है 16 की मौत

car accident
नई दिल्ली। सड़क हादसों को लेकर हो रही अकाल मौतों का चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। साल 2014 में औसतन हर घंटे सड़क हादसों में 16 लोगों की मौतें हुईं।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल सड़क हादसों में एक लाख 41 हजार लोगों की मौतें हुईं। यह आंकड़ा 2013 की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह भयानक हादसे तेज गति से गाडिय़ा चलाना और खतनाक तरीके से ड्राइविंग करना है।
सड़क हादसों में साढ़े चार लाख लोग कुचले गए तो चार लाख 80 हजार लोग घायल हुए है। 2014 में 13,787 दो पहिया वाहन चालकों की मौतें हुईं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या अधिक रही। यूपी में 16,284 और तमिलनाडु में 15,000 लोगों की मौतें हुईं। वहींं शहरों के लिहाज से दिल्ली में 2,199, चेन्नई में 1,046, भोपाल में 1,015 और जयपुर में 844 लोग सड़क हादसों में मारे गए।