पूर्व आईपीएस का दावा: औरंगजेब ने तोड़ा था राम मंदिर

Ayodhya_2

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या का राम मंदिर मुद्दा जहां फिर सुर्खियों में है। इस बीच एक चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा लिखी गई किताब में दावा किया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर बाबर के शासनकाल के दौरान नहीं, बल्कि औरंगजेब के शासनकाल में तोड़ा गया था। ब्रिटिश काल की पुरानी फाइलों, कुछ प्राचीन संस्कृत सामग्री और पुरातत्व खुदाई की समीक्षाओं का हवाला देते हुए किताब में यह बताने की कोशिश की गई है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर मौजूद था, जिस पर बाद में मस्जिद बनाई गई। गुजरात कैडर और 1972 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल किशोर द्वारा लिखित पुस्तक अयोध्या रीविजिटेड में दावा किया गया है कि मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था।