रेलेवे टिकट के लिए नहीं लगेगी भीड़: पांच मिनट में टिकट हाजिर

railwaysनई दिल्ली। अब उन रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है जो अब तक तड़के चार बजे से आरक्षण केंद्रों के बाहर टिकट बुक करवाने के लिए लाइन लगा लेते थे. यात्रियों को अब रेलवे द्वारा तय वक्त में ही टिकट काउंटर से टिकट मिलने की गारंटी भी मिलेगी.
आगामी 15 अगस्त से यह योजना शुरू हो जाएगी. इसके अंतर्गत अब यात्रियों को केवल पांच मिनट के भीतर रेलवे टिकट मिल जाएगा. हालांकि रेलवे द्वारा पांच मिनट की गारंटी केवल सामान्य टिकटों (जनरल टिकट) के लिए ही दी गई है. जबकि आरक्षित टिकटों (रिजर्वेशन) के लिए तयशुदा वक्त 30 मिनट (आधा घंटा) रखा गया है.रेलवे स्टेशनों पर आधारभूत संरचना सुधारने और सेवाओं में बढ़ोत्तरी करने पर रेल मंत्रालय ज़ोर दे रहा है ताकि किसी भी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में ज्यादा से ज्यादा पांच मिनट का वक्त लगे। अधिकारियों का कहना है कि रेल मंत्रालय का मकसद सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना है। मंत्रालय के मुताबिक उनकी कोशिश यह है कि किसी भी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में पांच मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए। लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने की कोशिश. अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह आरक्षण के लिए हम एक समयसीमा तय कर रहे हैं।