महीने में 11 बार करना चाहिए सेक्स

sex and wineहेल्थ डेस्क। विवाहितों के बीच यौन संबंधों को लेकर शोध होते रहते हैं क्योंकि इससे लोगों की निजी और सामाजिक जिंदगी पर असर पड़ता है। ऐसे ही एक शोध में बताया गया है कि महिलाओं की यौन संतुष्टि से ज्यादा जरूरी है कि यौन संबंध कितनी बार बनाए जाएं। शोध में बताया गया है कि अपने यौन जीवन से संतु्ष्ट महिला एक महीने में करीब 11 बार संबंध बनाती है। वहीं एक नवविवाहिता इससे तीन से चार गुना अधिक यौन संबंध बनाकर भी संतुष्ट नहीं होती है। प्रसिद्ध लेखक, साइकोथेरेपिस्ट और इस शोध के प्रमुख लेखक एम गैरी न्यूमैन ने बताया कि शादी के पहले दो वर्षों के बाद शादीशुदा जोड़ों को अपने प्रेम संबंध की निकटता और उत्तेजना को पहले की तरह बनाए रखना चाहिए। उनका कहना था कि जोड़ों के बीच यौन संबंध बनाने की संख्या में कमी दैनिक जिंदगी की समस्याओं के कारण आती है। न्यूमैन का कहना है कि उनके शोध का मकसद यह पता करना था कि एक दम्पत्ति को महीने में कितनी बार संबंध बनाने चाहिए।