आधार से मिल जायेगा मोबाइल कनेक्शन

adhar

बिजनेस डेस्क। ई-आधार लेटर यानी यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार कार्ड का डाउनलोडेड वर्जन अब नया मोबाइल कनेक्शन लेने में पहचान और पते के सबूत का वैध दस्तावेज माना जाएगा। यह स्पष्टीकरण टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने दिया है। विभाग ने ई-आधार लेटर में दर्ज नाम, पते, जन्म तिथि, लिंग जैसे विवरणों के वेरिफिकेशन का जिम्मा मोबाइल कनेक्शन के लिए पॉइंट ऑफ सेल पर मौजूद प्रतिनिधि पर डाला है जो इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से वेरिफाई करेगा। संबंधित शॉप पर अधिकृत व्यक्ति को यह डिक्लरेशन भी लेना होगा कि ई-आधार लेटर में दर्ज कस्टमर के विवरण यूआईडीएआई से हासिल विवरण से मैच कर रहे हैं।