अरुणाचल प्रदेश में आज होगा शक्ति परीक्षण

congress2ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश अब एक नए राजनीतिक संकट की ओर बढ़ता दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहाल मुख्यमंत्री नबाम तुकी को राज्यपाल ने शक्ति परीक्षण के लिए 10 दिन का समय देने से इन्कार कर दिया है। राज्यपाल ने उनको शनिवार तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। दूसरी तरफ, कांग्रेस इस शक्ति परीक्षण को टालने की रणनीति बनाने में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, वह राज्यपाल के अधिकारों को लेकर अदालत से स्पष्टीकरण भी पूछ सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए तैयार है।