पेमा होंगे अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम

pemaईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को बड़े तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदलते रहे। शक्ति परीक्षण से ठीक पहले नबाम तुकी ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चूना गया। इसके बाद पेमा ने दो निर्दलीय और 45 पार्टी विधायकों के साथ नई सरकार के गठन का दावा पेश कर दिया। हालांकि राज्यपाल ने अब तक कोई वादा नहीं किया है, लेकिन कहा कि वह रिकार्ड देखेंगे और दावे पर गौर करेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए भी कोई समय नहीं दिया है। इससे पहले, विधानसभा में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई।