ओला के खिलाफ वाहन मालिकों ने किया प्रदर्शन

Olacabs_Taxi

लखनऊ (आरएनएस)। लंबे समय से ओला टैक्सी से राजधानी में जुड़े हजारों बेरोजगार सड़क पर आ गए। गोमतीनगर विभूतिखण्ड स्थित कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर घंटो प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की ,पर दोनों पक्ष देर रात तक नहीं माने। ओला के तहत काम कर रही टैक्सियों के मालिक व चालकों ने प्रदर्शन के दौरान कंपनी से मांग की है कि 12 फीसदी से 20 फीसदी किया गया कमीशन वापस लिया जाए। बार बार गाडियों को टर्मिनेट करना बंद किया जाए। अन्य महानगरों की भांति राजधानी लखनऊ में भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। जैसे तमाम मांगे की, पर ओला कपंनी के राजधानी हेड़ अभय ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने किसी तरह से समझौते हुए कहा कि दोनों पक्ष आपस में मिलकर हल निकाल ले जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। ज्ञात हो कि लखनऊ में ओला टैक्सी की शुरूआत आम यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए शुरू की गई थी। जिसके तहत शहर में सैकड़ों की सं या में लोगों ने गाडियां खरीद कर ओला से अटैत कर दिया। ओला इससे पहले किराए का 12 फीसदी कमीशन लेती थी, लेकिन अब उसने किराए 20 फीसदी कर दिया है, जिससे गाडी मालिक परेशान है।