महाजाम की गाज: पुलिस कमिश्नर हटाये गये

TRAFFICगुरूग्राम। शुक्रवार को मिलेनियम सिटी में बारिश के बाद लगे महाजाम ने केंद्र और राज्य सरकार की नींद उड़ा दी। करीब 19 घंटे जाम के बाद समस्या का विकराल रूप देखते हुए इसकी कमान खुद केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संभाली।
केंद्र सरकार के सक्रिय होते ही हरियाणा सरकार भी हरकत में आ गई । महाजाम के बाद गुडग़ांव के पुलिस कमिश्नर का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस मामले में आज प्रदेश के मुख्य सचिव ने आपात बैठक बुलाई है।
जनता में भारी आक्रोश को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने गुडग़ांव के पुलिस कमिश्नर को हटाया है, ताकि लोगों के गुस्से को कम किया जा सके। शुक्रवार को महाजाम के बाद आनन फानन में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक नहीं बल्कि तीन-तीन मुख्य महाप्रबंधक को मौके पर रवाना कर दिया गया था। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इन महाप्रबंधकों ने महाजाम का समाधान खोजा। इसके बाद जाकर लोगों को समस्या से निजात मिल सकी।