बिजली की बढ़ी दरों पर कांग्रेस ने चढ़ायी बाहें

cong
जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। यूपी सरकार की लापरवाही से हो रहे पावर कार्पोरेशन में लाइन हानियों को दुरूस्त न कर विद्युत दर की वृद्धि से सरकार अपने खजाने को भरने के लिए जनता के ऊपर स्वास्थ्य के बाद अब बिजली दरों को 14 प्रतिशत बढ़ाकर प्रदेश की जनता के साथ अन्यायपूर्ण कार्य कर रही है। इस बिजली मूल्य वृद्धि दर को वापस लेने की मांग को लेकर उप्र कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी मंडल जिला मुुख्यालयों पर जिला एवं शहर कंाग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि बिजली की बढ़ोत्तरी को सरकार जनता के हित में अविलम्ब वापस ले अन्यथा कांग्रेसजन आन्दोलन को और तेज करेंगे। इस आन्दोलन में प्रदेश सरकार की बर्बरतापूर्वक लिये गये निर्णय के कारण कुछ जिलों में कांग्रेसजन पुलिस लाठीचार्ज के शिकार हुए जिसके तहत गोरखपुर में हुए बर्बर लाठीचार्ज में महानगर सचिव शैलेन्द्र पाण्डेय की पैर की हड्डी टूट गयी और वह सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।