क्रिकेटर प्रवीण कुमार करेंगे समाजवादी बॉलिंग: पार्टी में शामिल

praveen_kumarखेल डेस्क। क्रिकेट के मैदान से बाहर काफी चर्चा में रहने वाले स्विंग गेंदबाज प्रवण कुमार आज फिर चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम से सफर समाप्त होने के बाद अब प्रवीण कुमार राजनीति की पिच पर बॉलिंग करने को बेताब हैं। प्रवीण कुमार आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
लखनऊ में आज मुख्यमंत्री आवास पर प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उसके बाद उन्होंने राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष नावेद सिद्दीकी तथा अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की। माना जा रहा है कि प्रवीण कुमार को प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं से मैदान में उतार सकती है। उत्तर प्रदेश के ज्योति यादव तथा मोहम्मद कैफ के बाद राजनीति की पारी खेलने वाले प्रवीण कुमार तीसरे क्रिकेटर हैं। समाजवादी पार्टी की लहर में भी ज्योति यादव इलाहाबाद में इलाहाबाद पश्चिम सीट से हार गए जबकि मोहम्मद कैफ ने इलाहाबाद जिले के फूलपुर से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। इनकी जमानत जब्त हो गई थी।