सारा और अखिल मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश

cbi

विशेष संवाददाता
लखनऊ। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा की हुई मौत के मामले में गृह विभाग ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह विभाग के कार्मिक व लोक शिकायत शाखा को सीबीआई जांच के लिए पत्र भेज दिया है। इस संबंध में गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सारा के मौत के संबंध में सभी पत्रावली गृह विभाग में आ गयी है। सभी कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को सीबीआई जांच के लिए पत्रावली केन्द्रीय गृह विभाग को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ पत्रावली के देरी होने के चलते प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए पत्र भेजने में देरी हुई है। अब अंतिम निर्णय केन्द्रीय गृह विभाग के कार्मिक व लोक शिकायत शाखा को लेनी है। इसके अलावा चर्चित संत आशाराम बापू पर किशोरी द्वारा दुराचार के मामले में मु य गवाह अखिल गुप्ता के मुज फरनगर में हत्या किए जाने की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति सरकार ने कर दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने केन्द्रीय गृह विभाग को सीबीआई जांच के लिए शुक्रवार को पत्रावली भेज दी है। गृह विभाग के प्रमु ा सचिव गृह देवाशीष पंडा ने बताया कि आसाराम प्रकरण में गवाह रहे अखिल गुप्ता की गत 11 जनवरी को मुजफ्फरनगर में हत्या हुई थी। जिसकी जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश की गई है। उल्लेखनीय हे कि आसाराम 16 साल की एक छात्रा से बलात्कार के आरोप में अगस्त 2013 से जेल में हैं। आसाराम द्वारा शाहजहांपुर में किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल को गत 10 जुलाई को शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। गं ाीर रूप से घायल सिंह की अगले दिन मौत हो गई थी। शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना चुंगी में रहने वाला सिंह आसाराम प्रकरण में कथित रूप से पीडि़त किशोरी के पिता का सहकर्मी था और वह कभी आसाराम का विश्वासपात्र रह चुका था। कृपाल सिंह आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मामले में अहम गवाह था। अपर नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान में सिंह ने कहा था कि जनपद के रहने वाले संत आशाराम के गुर्गे संजय, अजरुन और राघव पिछले कई दिनों से उसे धमकी दे रहे थे।