वन रैंक वन पेंशन : जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, अन्ना का मोदी पर हमला

anna hazare
नर्ई दिल्ली। वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों का जंतर- मंतर पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। समाजसेवी अन्ना हजारे पूर्व सैनिकों की मांग के समर्थन में वहां मौजूद हैं। अन्ना ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने कई वादे किए थे लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को जो समय दिया था उसमें दो महीने का समय बांकी है उसके बाद हम पूरे देश में घूम घूम कर लोगों को सरकार के खिलाफ जागरूक करेंगे। अन्ना ने कहा कि पांच दिनों से संसद नहीं चल रहा, संसद के एक दिन का खर्च कितना है? कितना पैसा बर्बाद हो रहा है. ये पैसे किसके हैं? यह हमारे और आपके पैसे हैं।
वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों का धैर्य अब खत्म होने लगा है। उनका कहना है कि वन रैंक, वन पेंशन हमारा अधिकार है। हमने बहुत इंतजार कर लिया, अब हम विरोध के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। विरोध प्रकट करने के लिए पूर्व सैनिकों ने आज दौड़ का आह्वान किया है।