प्रतीक की कार बनी विपक्ष का हथियार

prateek carलखनऊ। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेट प्रतीक यादव की 5 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार भारतीय जनता पार्टी का सियासी हथियार बन गई है। उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने फेसबुक पेज पर दो मिनट का यह वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो का नाम दिया है बीजेपी ने साइकिल की आड़ में लैंबोर्गिनी की हकीकत। गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ की सडक़ों पर अपनी नई ब्लू लैंबोर्गिनी की सवारी करते हुए प्रतीक यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। यह वीडियो प्रतीक यादव के लैंबोर्गिनी स्टार्ट करने वाले शॉट से शुरू होता है, जिसके बाद कैप्शन लिखकर आता है, पांच करोड़ की लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद। समाजवादी परिवार के मुखिया मुलायम के बेटे प्रतीक का समाजवाद देखिए, 5 करोड़ की कार है इनकी सवारी। जरा देखिए तो सही प्रतीक राजधानी की सडक़ों पर कैसे भर रहे हैं फर्राटा। इसके बाद प्रतीक के विजुअल चलते हैं, जिसमें प्रतीक कार में बैठे एक्सीलरेट करते दिख रहे हैं। फिर सडक़ पर फर्राटा भरती लैंबोर्गिनी के विजुअल हैं। बीजेपी ने प्रतीक की पुरानी तस्वीर के साथ कैप्शन लगाया है कि कहते हैं, राजनीति में दिलचस्पी नहीं। लेकिन, पत्नी अपर्णा को अपनी पार्टी से टिकट दिलवाया। वीडियो में उस जिम के उद्घाटन की तस्वीरें हैं, जिनमें मुलायम उनकी पत्नी और प्रतीक व उनकी पत्नी के साथ पूरा कुनबा दिखाई दे रहा है। फिर कैप्शन आता है कि ये है कुनबे की सियासत, साइकिल की आड़ में लैंबोर्गिनी की हकीकत। इसके अलावा मुलायम और अखिलेश के बीच चल रही तनातनी का एक पुराना वीडियो भी पैकेज में जोड़ा गया है।